उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बंदर की शव यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

यूपी के जौनपुर में एक बंदर की मौत बिजली के तारों की चपेट में आकर हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बंदर की शव यात्रा निकाली. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं.

बंदर की शव यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.
बंदर की शव यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

By

Published : May 4, 2020, 4:21 PM IST

जौनपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है. वहीं पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी कर रही है. इस दौरान जिले के थाना पवारा के सरायबीका बाजार में एक बंदर की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई. जिसके बाद लोगों धार्मिक भावना से ओत-प्रोत होकर बंदर की शवयात्रा निकाली.

बंदर की शव यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

इस शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, लेकिन इस दौरान खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं इस दौरान पुलिस भी जानबूझ कर अनजान बनी रही. लेकिन अब अधिकारी इस प्रकरण पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. इसके बावजूद भी मछलीशहर तहसील के थाना पवारा के सरायबीका बाजार में एक बंदर की शव यात्रा निकाली गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई. वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय थाने कि पुलिस जानकर भी अनजान बनी रही.

इस मामले में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details