जौनपुर:जिलेमें पिछले महीने के दौरान रंजिश के चलते कई हत्याएं और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. अब थाना सुजानगंज के बेलवाई गांव में एक ऐसे ही जमीन विवाद का मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. आधे घंटे तक मारपीट होती रही. वहीं दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग इस मारपीट में घायल हो गए. सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
जौनपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिले के शाहगंज में भी इस विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. वहीं अब सुजानगंज के बेलवाई गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के पुरुष और महिलाओं में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से खूब ईंट पत्थर से लेकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 12 से ज्यादा पुरुष और महिलाएं घायल हुए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं घटना की सूचना पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.