जौनपुर: जिले से बड़ी खबर सामने आई है. रविवार को एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई. एक साथ कई लोगों के बीमार होने और उन्हें अस्पताल ले जाए जाने से अस्पताल मरीजों से भर गया. हर तरफ मरीज ही मरीज नजर आए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होने से जिले के स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया. वधू पक्ष के लोगों ने कुछ बारातियों को सीएससी तो कुछ को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
खेतासराय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से बारात क्षेत्र से सटे जनपद सुलतानपुर के अखंडनगर गई थी. शादी समारोह में रविवार रात खाने के कुछ समय बाद ही कई को दस्त और उल्टी की दिक्कत शुरू हो गई. एक के बाद एक कई लोग बीमार होने लगे. खाना खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. आशंका जताई जा रही है कि रसमलाई खाने की वजह से लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. क्योंकि, सभी मरीजों ने शादी समारोह में दूध से बनी रसमलाई खाई थी. देर रात उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की मानें तो समय रहते ही सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया और सभी की हालत अब स्थिर है.