जौनपुर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35 (ए) हटाए जाने के बाद भाजपा द्वारा हर जिले में प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जौनपुर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलराम हाल में प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शामिल हुए. इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हर राज्य की अपेक्षा पिछड़ा हुआ राज्य है. आने वाले पांच सालों में वहां विकास की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.
फैसले पर देश ने स्वागत किया
पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 और 35 (ए) हटाए जाने पर पूरे देश ने इसका स्वागत किया है, जिससे जम्मू-कश्मीर का एकीकारण हुआ है. देश ये उम्मीद कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद और आतंकवाद समाप्त होगा.