जौनपुर:जिले में गुरुवार को अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. लोग सुहाना मौसम होने से राहत की सांस ले रहे हैं तो, वहीं ओलावृष्टि से बगीचों में आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. आम काफी ज्यादा टूटकर जमीन पर गिरे हैं. साथ ही तरबूज और खरबूज की खेती को भी ओलों से नुकसान पहुंचा है.
किसान झेल रहे हैं प्रकृति की मार
जिले के किसान लगातार प्रकृति की मार झेल रहे हैं. सब्जियों की खेती को लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान हुआ तो वहीं अब बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिसकी वजह से आम की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है.