जौनपुर: जिले में एक युवक ने मजदूरों की समस्याओं को हल करने और अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए राज्यपाल को अपने खून से पत्र लिखा है. जिले में यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यही नहीं युवक ने जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी सरकार को आगाह किया है. यह युवक समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड का पूर्व प्रदेश सचिव है.
कोरोना के इस दौर में मजदूरों के नाम पर हो रही राजनीति पर लोग अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं. जिले में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सैयद अबूजार जैदी ने प्रवासी मजदूरों की समस्या और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपने खून से खत लिखा है. पूर्व प्रदेश सचिव ने सरकार के खिलाफ शिकायती पत्र लिखकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को भेजा है.