उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पूर्व सांसद धनंजय सिंह मामले में नया मोड़, केस दर्ज कराने वाले ने बदला बयान - dhananjay singh

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ अपहरण और धमकाने का मामला दर्ज कराया गया था. ये मामला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने दर्ज कराया था. अब कोर्ट में अभिनव का कहना है कि उन्होंने मानसिक तनाव के कारण केस दर्ज कराया था.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह
पूर्व सांसद धनंजय सिंह

By

Published : May 19, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:40 PM IST

जौनपुर: बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का मामला बढ़ता ही जा रहा है. 10 मई को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह और उनके साथी पर लाइन बाजार थाने में अपहरण और धमकी देने का केस दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई 20 मई को होनी थी. उसके पहले वादी के वकील ने मामला वापस लेने की कोर्ट में गुहार लगाई. अधिवक्ता ने कहा की वादी मानसिक तनाव के कारण ऐसा किया है. वादी से जबरदस्ती केस दर्ज कराया गया था. वादी की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण ये मामला दर्ज हुआ.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह मामले में जानकारी देते वादी पक्ष के वकील.

पुलिस ने पूरे मामले को खारिज करते हुए कहा की वादी की अभी कोई ऐसी तहरीर नहीं मिली है. वादी ने पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज अपने साथी को मैसेज किया था, कुछ लोग जबरन गाड़ी में उठाकर ले जा रहे हैं, जिसकी सूचना तत्काल बॉस को कर दी जाए. जिसकी पूरी घटना उपलब्ध कराई जाए.

धनंजय सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
जनपद के पचहटिया में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम सिंह पर लाइन बाजार थाने में अपहरण और धमकी देने का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने बाहुबली धनंजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने 20 मई को अगली सुनवाई करने का निर्णय लिया. इससे पहले वादी ने अपना बयान बदलते हुए कोर्ट में कहा कि मानसिक तनाव के कारण केस दर्ज कराया था. पूरे मामले में एसपी सिटी संजय कुमार ने पर्दा उठाते हुए कहा की पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले अभिनव सिंघल ने किसी तरह का कोई हलफनामा मुकदमे के विवेचक को नहीं दिया है.

एसपी ने कहा उनके पास साक्ष्य मौजूद
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अभिनव सिंघल को गाड़ी में ले जाते समय हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं. उन्होंने अपने साथी हरेन्द्र पाल को मैसेज भी किया था कि कुछ लोग जबरन गाड़ी में उठाकर ले जा रहे हैं, जिसकी सूचना तत्काल बॉस को दे दी जाए. पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details