उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्यार में असफल युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालात गंभीर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में प्रेम में असफल होने पर एक युवक ने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
आत्महत्या का प्रयास.

By

Published : Jan 13, 2020, 1:41 AM IST

जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई.

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास.
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में युवक की एक छात्रा से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक तरफा प्रेम में असफल रहने पर प्रेमी ने ब्लेड से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. इससे युवक लहुलूहान हो गया.

इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

इसके बाद युवक ने ट्रक के आगे कूदकर भी आत्महत्या का प्रयास किया, जहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रेमी ने बताया कि साथ में पढ़ने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था, जिसके बारे में उसकी बड़ी बहन को पता चल गया तो वह मुझे जेल भेजने की धमकी देने लगी. इससे मैं डर गया और शराब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हम लोग एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details