उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत - खुद की गोली से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक की खुद की गोली से मौत हो गई. दरअसल युवक बंदूक साफ कर रहा था. तभी अचानक गोली चल गई और उसके पेट में जा लगी. इससे युवक की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय
बंदूक साफ करते समय चली गोली.

By

Published : Mar 17, 2020, 11:30 PM IST

जौनपुर: सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव मे लाईसेंसी राइफल साफ करते समय गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. गोली युवक के पेट में लगी थी. आनन-फानन में युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बंदूक साफ करते समय चली गोली.

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में राजन पांडेय लाइंसेंसी राइफल साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गई, जो उसके पेट में जा लगी. परिजनों ने घायल युवक को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय गोली चल जाने से एक युवक को हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details