जौनपुर: सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव मे लाईसेंसी राइफल साफ करते समय गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. गोली युवक के पेट में लगी थी. आनन-फानन में युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में राजन पांडेय लाइंसेंसी राइफल साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गई, जो उसके पेट में जा लगी. परिजनों ने घायल युवक को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.