जौनपुर: लॉकडाउन के दौरान जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एक सिरफिरे आशिक ने युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था और शादी भी करना चाहता था. वहीं युवती ने शादी करने से मना कर दिया था.
जौनपुर: सिरफिरे युवक ने की युवती की हत्या - navada village
10:02 May 27
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सिरफिरे युवक ने युवती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल युवती ने युवक को शादी के लिए मना कर दिया था, जिससे नाराज होकर युवक ने युवती को मौत के घाट उतार दिया.
इसी बात से नाराज होकर उसने रात को सो रही युवती पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना के दौरान युवती की चीख सुनकर परिजन ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला. आरोपी युवती की बहन का देवर बताया जा रहा है.
जनपद में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने शादी करने से मना कर दिया था. बताया जा रहा है थाना जलालपुर के नेवादा गांव का रहने वाला युवक कुछ दिनों से अपनी भाभी की बहन से एकतरफा प्यार करने लगा था. इसी बीच परिजन ने सोनी की शादी कहीं और तय कर दी. सिरफिरे को जब ये बात पता चली तो उसने सोनी के सामने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर सोनी ने मना कर दिया. ये बात उसको नागवार गुजरी.
वहीं बीती रात युवती और उसके परिवार के लोग घर में सो रहे थे तो उसी दौरान कुल्हाड़ी से उसने युवती पर हमला कर दिया. चीखने के आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर जलालपुर पुलिस और आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.