उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: चाइनीज मांझे पर सरकार नहीं कस पा रही लगाम, युवक का कटा गला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. हालांकि शासन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है फिर भी इसकी बिक्री बहुत तेजी से हो रही है.

चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:07 AM IST

जौनपुर: जिले में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया, जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं इस घटना के बाद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने डीएम को पत्र देकर ज्ञापन सौंप चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की. इस कड़ी में डीएम ने संज्ञान लेते हुए चाइनीज मांझों पर कार्रवाई का आदेश दिया.

चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला.

शासन ने लगाया था चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध
जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है. इसकी वजह से शहर में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. खेतासराय थाना क्षेत्र का एक युवक जौनपुर शहर में पार्टी मीटिंग के लिए आया हुआ था. मीटिंग के बाद वापस घर जाते समय चाइनीज मांझा से उसकी गर्दन कट गयी.

इसे भी पढ़ें- मानवता को सलाम! मांझे में फंसे बाज को फायर फाइटर्स ने किया रेस्क्यू

डीएम को पत्र भेज मांझे पर रोक लगाने की मांग
वहीं इस घटना के बाद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने चाइनीज मांझों पर रोक लगाने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया. नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझों को रोक लगाने के लिए पिछले साल भी अभियान चलाया गया था. इस साल भी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले साल एक-दो बंदे भी मांझे के शिकार हुए थे. आज भी एक मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details