जौनपुर :उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पंचायत चुनाव को लेकर महिला सीट आरक्षित होने पर एक शख्स ने बिना किसी मुहूर्त के शादी रचा ली. मामला खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव का है. इसी गांव के भैयालाल पूरवा के रहने वाले सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं. इस बार उन्हें पंचायती चुनाव लड़ने की ललक थी. इस बाबत उन्होंने अपनी तैयारी भी कर ली थी. मगर आरक्षण के गणित में उलझकर यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गयी.
महिला सीट आरक्षित होने पर बेटे की कर दी शादी
सुभाष यादव की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. पहले सुभाष यादव ने अपनी पत्नी का नौकरी से त्याग पत्र देकर उन्हें चुनाव में उतरने का मन बनाया. मगर इसके बाद उन्होंने अपने पुत्र का विवाह करने की सोच ली. आनन-फानन में उन्होंने अपने पुत्र सौरभ के लिए वधु की तलाश करनी शुरू कर दी. इसकी जानकारी होते ही कपसिया गांव के निवासी रामचंदर यादव अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का प्रस्ताव लेकर उनके घर पहुंच गए. आनन-फानन में होली पर रिश्ता तय हो गया. इसी 31 मार्च को मंदिर में दोनों की शादी हो गयी.