जौनपुर:जनपद में अन्य जिलों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को गांव के बाहर ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. जनपद के रामपुर विकासखंड में बगीचे में क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
व्यक्ति 16 मई को मुंबई से वापस जौनपुर लौटा था. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई, उसे तेज खांसी व सांस फूलने की समस्या थी.
पिछले 12 घंटों से उसका शव बगीचे में पेड़ के नीचे पड़ा रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों की मांग है कि व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हो सकता है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक की कोरोना जांच कराई जाए.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की क्वारंटाइन सेंटर में किसी के मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है. पता लगाया जा रहा है, जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.