जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर गांव में मामूली रंजिश को लेकर मारपीट एवं हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के मनोज यादव व विजय प्रकाश यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि मनोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. वहीं गोली चलने की सूचना से गांव में दहशत का फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
- जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर गांव के ए.के.एस एकेडमी की घटना.
- गांव निवासी मनोज यादव और विजय यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
- आरोप है कि मनोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
- हमले में घायल विजय यादव किसी तरह जान बचाकर भागते-भागते हुए स्कूल में पहुंचे.
- स्कूल में मौजूद प्रबंधक ने पुलिस को घटना की सूचना दी.