उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मामूली विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट, फायरिंग का आरोप - जौनपुर का मीरपुर गांव

यूपी के जिला जौनपुर में मामूली रंजिश को लेकर मारपीट एवं हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jan 31, 2020, 7:22 PM IST

जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर गांव में मामूली रंजिश को लेकर मारपीट एवं हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के मनोज यादव व विजय प्रकाश यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि मनोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. वहीं गोली चलने की सूचना से गांव में दहशत का फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.

मामूली विवाद में हुई मारपीट.
  • जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर गांव के ए.के.एस एकेडमी की घटना.
  • गांव निवासी मनोज यादव और विजय यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
  • आरोप है कि मनोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
  • हमले में घायल विजय यादव किसी तरह जान बचाकर भागते-भागते हुए स्कूल में पहुंचे.
  • स्कूल में मौजूद प्रबंधक ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढ़ें:आम बजट में लोगों ने टैक्स में छूट और महंगाई नियंत्रण की जताई उम्मीदें

केराकत थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर में चार लोगों द्वारा विजय प्रकाश यादव के साथ आपसी रंजिश को लेकर मारपीट मामला समाने आया है. शिकायतकर्ता विजय प्रकाश यादव के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पुलिस मौके पर गोली चलने की जांच कर रही है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details