उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: छेड़खानी का आरोप लगा व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार - jaunpur today

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक व्यक्ति को भीड़ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है कि हत्यारोपियों से जमीन का विवाद है. लिहाजा आरोपियों ने उसके पिता पर झूठा आरोप लगाकर हत्या कर दी.

छेड़खानी के आरोप में उग्र भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला.

By

Published : Oct 6, 2019, 11:35 PM IST

जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला ने आरोप लगाया था कि शराब के नशे में धुत युवक ने उससे छेड़छाड़ की थी. जिस पर महिला की आवाज पर लोग वहां पहुंचे गये और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने मृतक की बेटी के साथ भी बदसलूकी की.

छेड़खानी के आरोप में उग्र भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला.

छेड़खानी के आरोप में उग्र भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला

  • सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात छेड़खानी का आरोप लगाकर उग्र भीड़ ने व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी.
  • मृतक की बेटी जब पिता को छुड़ाने भीड़ में गई तो उसके साथ भी लोगों ने बदसलूकी करने का प्रयास किया.

मृतक की बेटी ने बताया कि वह घर में टीवी देख रही थी, पिता बाहर शौच के लिए गए थे तो गांव वालों ने उन्हें छेड़खानी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर मार डाला, जबकि आरोपियों से हमारा जमीन का विवाद था. ये लोग हमेशा पापा के साथ मारपीट किया करते थे.

हॉस्पिटल में डॉक्टरों घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक की लड़की ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पांच लोगों को गिराफ्तार कर लिया गया है. शेष गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details