जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला ने आरोप लगाया था कि शराब के नशे में धुत युवक ने उससे छेड़छाड़ की थी. जिस पर महिला की आवाज पर लोग वहां पहुंचे गये और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने मृतक की बेटी के साथ भी बदसलूकी की.
छेड़खानी के आरोप में उग्र भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला
- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात छेड़खानी का आरोप लगाकर उग्र भीड़ ने व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- मृतक की बेटी जब पिता को छुड़ाने भीड़ में गई तो उसके साथ भी लोगों ने बदसलूकी करने का प्रयास किया.