उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अधेड़ ने मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर - यूपी न्यूज

जिले में अधेड़ युवक ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गम्भीर हालत में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया. यहां हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी देते चिकित्सक.

By

Published : May 7, 2019, 3:12 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर तहसील परिसर में अधेड़ ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. अधेड़ को जलता देख अधिवक्ताओं ने दौड़कर आग बुझाई और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने गम्भीर हालत में अधेड़ युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते चिकित्सक.
  • मछलीशहर तहसील परिसर में मुंगराबादशाहपुर के लौह गांव निवासी अधेड़ अक्षय लाल ने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया.
  • अधेड़ को जलता देख सभी अधिवक्ता दौड़े और किसी तरह आग बुझाने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंचे कोतवाल पर्व कुमार सिंह उसे गम्भीर हालत में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया.
  • यहां अधेड़ की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
  • अधेड़ युवक ने आत्महत्या का कारण जमीनी विवाद बताते हुए पुलिस द्वारा सुनवाई न होने की बात कही.


अधेड़ ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है और 25 प्रतिशत झुलस गया है. गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
-अमरेश अग्रहरि, सीएचसी चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details