जौनपुर: मछलीशहर तहसील परिसर में अधेड़ ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. अधेड़ को जलता देख अधिवक्ताओं ने दौड़कर आग बुझाई और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने गम्भीर हालत में अधेड़ युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- मछलीशहर तहसील परिसर में मुंगराबादशाहपुर के लौह गांव निवासी अधेड़ अक्षय लाल ने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया.
- अधेड़ को जलता देख सभी अधिवक्ता दौड़े और किसी तरह आग बुझाने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पर पहुंचे कोतवाल पर्व कुमार सिंह उसे गम्भीर हालत में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया.
- यहां अधेड़ की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- अधेड़ युवक ने आत्महत्या का कारण जमीनी विवाद बताते हुए पुलिस द्वारा सुनवाई न होने की बात कही.