जौनपुर:जिले में किसान इन दिनों कई समस्याओं के चलते परेशान हैं. किसानों की फसलों के लिए सबसे बड़ी समस्या इन दिनों आवारा पशु बने हुए हैं. बुधवार को महिला और पुरुष किसान सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हाथों में दतिया और खेती के औजार लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार से पांच प्रमुख मांगे की. इन मांगों में किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए. वहीं रासायनिक खाद को बंद करके जैविक खाद किसानों को दी जाए.
जौनपुर: महिला किसानों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - जौनपुर हिन्दी न्यूज
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार को महिला और पुरुष किसानों ने सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय के सामने हाथों में दतिया और खेती के औजार लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इन किसानों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
महिला किसानों ने हाथों में दतिया लेकर किया धरना प्रदर्शन.
महिला किसानों ने हाथों में दतिया लेकर किया धरना प्रदर्शन
- जिले के अन्नदाता इन दिनों समस्याओं को लेकर काफी परेशान हैं.
- किसानों ने बुधवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया.
- महिलाओं ने हाथों में दतिया और अपने खेतों के औजार लेकर धरने में शामिल हुईं.
- इन किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु हैं, जो इनकी खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
- वहीं आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला बनाने की मांग की गई है.
- किसानों को बिजली में भी 80% की सब्सिडी दी जाए, जिससे किसान खुशहाल हो सकें.
- किसानों को प्रति एकड़ सरकार 10 हजार दे, वहीं रासायनिक खादों को बंद करके जैविक खाद दी जाए.