जौनपुर:जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. यहां ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. जिले के शीतला चौकिया स्थित नवीन मंडी में 10 नवंबर को मल्हनी उपचुनाव के लिए मतगणना किया जाना है. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, एडीएम रामप्रकाश ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, जहां तीन स्तरीय सुरक्षा में मतगणना की जाएगी. मतगणना के दौरान सीआरपीएफ, पीएससी एवं स्थानीय पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी.
एडीएम राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 3 मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं, जहां 21 टेबल लगाई गई हैं. एक साथ 21 ईवीएम की गिनती सुबह 8 बजे से की जानी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना होगी, जिसके बाद 8 बजकर 30 मिनट से ईवीएम की मतगणना होगी. वहीं हर टेबल के लिए एक ही एजेंट लगाया गया है.
मल्हनी विधानसभा सीट पहले रारी विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी. इसको लेकर बात की जाए तो सबसे ज्यादा कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है, जिसे 6 बार जीत हासिल हुई है. वहीं, निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी दो बार रारी विधानसभा से विधायक बन चुके हैं.
बात करें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की तो लकी यादव के पिता पारसनाथ यादव 2012 में परिसीमन बदलने के बाद मल्हनी के नाम से जाने लगे. मल्हनी विधानसभा से पारसनाथ यादव दो बार विजयी हुए. पारसनाथ यादव के निधन के बाद यह सीट समाजवादी पार्टी ने लकी यादव को देकर अपना प्रत्याशी बनाया. लकी यादव के साथ पिता की बनाई हुई विरासत है तो दूसरी तरफ यादव बहुल क्षेत्र होने के कारण लकी यादव की दावेदारी सबसे ज्यादा मानी जा रही है. अब आने वाला 10 तारीख ही बता सकती है कि मल्हनी की जनता किसे मल्हनी का विधायक बनाएगी.