जौनपुर: कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्रीय राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए जीडीपी ग्रोथ को लेकर कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितनी भी योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उसे पूरा करने का काम किया गया है. हम 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य भी जरूर पूरा करेंगे. मोदी हैं तो मुमकिन है.
जीडीपी ग्रोथ पर बोले महेंद्र नाथ पांडेय. यह भी पढ़ें: दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन
वहीं, राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही राम मंदिर के लिए संकल्पबद्ध है. हम कानून के रास्ते से राम मंदिर बनाने के पक्षधर हैं. जिसके लिए हम लोग प्रतिबद्ध भी हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को सीएम योगी ने जन्मदिन से पहले दिया ये तोहफा, जानिए क्या है खासियत
इसके अलावा उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव द्वारा गाजीपुर में छात्रों को मर्डर और निपटने की नसीहत देने के सवाल पर कहा कि हम उन्हीं बच्चों को कौशल विकास के बारे में जानकारी देने आया हूं.