जौनपुरःजनपद के मछली शहर कोतवालीक्षेत्र के फगुआ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर 27 जून दो पक्षों में विवाद हो रहा था. आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस ने महिलाओं पर लाठियों व लात-घूसों से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
उल्लेखनीय है कि फगुआ गांव निवासी मोहम्मद अनीस ने आम लोगों के लिए अपनी जमीन से रास्ता दिया था. इस रास्ते से दूसरे पक्ष के रफीक के परिजन आते-जाते थे. लेकिन 27 जून को अचानक मोहम्मद अनीस ने उस रास्ते पर दीवार बनाने लगे. जिसका रफीक पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस पर विवाद हो गया. आरोप है कि सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रफीक पक्ष की महिलाओं को पिटाई की. जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला आरक्षी पहले महिलाओं के ऊपर लाठियों से हमला करती हैं. फिर पुरुष सिपाही भी महिलाओं को खींच कर मारने का प्रयास करते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. इसके बाद सीओ अतर सिंह मछलीशहर ने बयान जारी कर कहा कि रास्ते के विवाद को पुलिस सुलझाने गई थी. पुलिस ने अपने बचाव में हल्के बल का प्रयोग किया था.