उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में पुलिस पर लगा महिलाओं को पीटने का आरोप - machhalee saher police

जौनपुर के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के फगुआ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर पुलिस पर एक पक्ष को पीटने का आरोप लगा है. वहीं, सीओ का कहना है कि दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया है.

etv bharat
सीओ अतर सिंह मछलीशहर

By

Published : Jun 30, 2022, 4:05 PM IST

जौनपुरःजनपद के मछली शहर कोतवालीक्षेत्र के फगुआ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर 27 जून दो पक्षों में विवाद हो रहा था. आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस ने महिलाओं पर लाठियों व लात-घूसों से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

सीओ अतर सिंह मछलीशहर

उल्लेखनीय है कि फगुआ गांव निवासी मोहम्मद अनीस ने आम लोगों के लिए अपनी जमीन से रास्ता दिया था. इस रास्ते से दूसरे पक्ष के रफीक के परिजन आते-जाते थे. लेकिन 27 जून को अचानक मोहम्मद अनीस ने उस रास्ते पर दीवार बनाने लगे. जिसका रफीक पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस पर विवाद हो गया. आरोप है कि सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रफीक पक्ष की महिलाओं को पिटाई की. जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला आरक्षी पहले महिलाओं के ऊपर लाठियों से हमला करती हैं. फिर पुरुष सिपाही भी महिलाओं को खींच कर मारने का प्रयास करते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. इसके बाद सीओ अतर सिंह मछलीशहर ने बयान जारी कर कहा कि रास्ते के विवाद को पुलिस सुलझाने गई थी. पुलिस ने अपने बचाव में हल्के बल का प्रयोग किया था.

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण हटाने के खिलाफ याचिका पर जवाब दाखिल, सुनवाई 7 जुलाई को

वहीं, पीडितों ने मछलीशहर पुलिस पर भू माफियाओं का खुलकर साथ देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details