उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: देव दीपावली पर 51 हजार दीपों से जगमगाएगा मां शीतला चौकिया धाम - maa sheetla chowkia dham

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आदिशक्ति शीतला चौकिया धाम में देव दीवाली पर कुंड को 51 हजार दीपों से सजाया जाएगा. देव दीपावली में यहां पर खास सजावट एवं तैयारियां की जाएंगी.

जौनपुर में 51 हजार दीपों से सजेगा कुंड

By

Published : Nov 11, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:49 AM IST

जौनपुर: पूर्वांचल की सिद्ध पीठ आदिशक्ति शीतला चौकिया धाम स्थित कुंड देव दीपावली के दिन 51 हजार दीप से सजाया जाएगा. यह दीप मंदिर प्रांगण से शुरू होकर कुंड के चारों तरफ लगाए जाएंगे, जिसके बाद अलौकिक नजारा नजर आएगा. इस बार देव दीपावली पर खास सजावट एवं तैयारियों के लिए बंगाल के कलाकारों को बुलाया गया है. साथ ही मां की पूजा के लिए कश्मीरी फूल भी मंगाए गए हैं.

जौनपुर में 51 हजार दीपों से सजेगा कुंड.

कोलकाता से आएंगे कारीगर
लाइन बाजार थाना स्थित प्रसिद्ध शीतला चौकिया धाम स्थित कुंड में पिछले 12 सालों से देव दीपावली मनाई जा रही है, जिसकी तैयारी श्री शीतला युवा कार्यसमिति द्वारा की जा रही है. कार्यसमिति के सदस्यों का कहना है कि इस बार हम लोग भव्य आयोजन कर रहे हैं, जिसके तहत 51 हजार दीपों से कुंड को सजाया जाएगा. सजावट के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए जा रहे हैं, जो कुंड के चारों तरफ सजावट का काम करेंगे. साथ ही इस बार पूजा और श्रंगार के लिए कश्मीर से फूल मांगए गए हैं.

कश्मीरी फूलों से किया जाएगा मां का श्रृंगार
देव दीपावली मना रही संस्था का कहना है कि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 A हटाए जाने के बाद इस बार हम मां का श्रृंगार कश्मीरी फूलों से करेंगे. वहीं अयोध्या मंदिर पर आए फैसले पर प्रभु श्री राम और सीता माता की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी. झांकी और शाम की कुंड आरती करने के लिए अयोध्या से जगतगुरु आचार्य रामानंदाचार्य जी आ रहे हैं. उन्हीं के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

जानिए कार्यसमिति के अध्यक्ष ने क्या कहा
श्री शीतला युवा कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों द्वारा शीतला चौकिया धाम में 12 सालों से देव दीपावली मनाई जा रही है. इस बार हम लोग भव्य दीपावली का आयोजन कर रहे हैं, जिसके तहत बाहर से फूल मंगाए जा रहे हैं, जिसमें कश्मीर, महाराष्ट्र और बंगाल इत्यादि शामिल हैं. साथ ही इस बार 51 हजार दीपों से कुंड सजाया जाएगा, जिसके लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं. अयोध्या के फैसले को देखते हुए राम-सीता की भव्य झांकी निकाली जाएगी. विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या से जगदगुरु रामानंदाचार्य इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे, जो शाम को 7 बजे कुंड की भव्य आरती एवं राम-सीता की आरती करेंगे.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details