उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - lover couple video viral

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोशल मीडिया पर प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी युगल अपनी जान को पुलिस द्वारा खतरा बता रहे हैं. लड़के का आरोप है कि पुलिस स्थानीय विधायक के दबाव में उसके परिजनों को थाने में बैठाकर परेशान कर रही है.

etv bharat
एसपी ग्रामीण संजय राय.

By

Published : Jan 5, 2020, 1:00 PM IST

जौनपुरः मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्रेमी युगल कोर्ट में शादी की बात करते हुए पुलिस पर अपने परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पूरे मामले में लड़की को बहला-फुसला कर भागने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

वायरल वीडियो में की गई अपील
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वीडियो में प्रेमी युगल परिवार के सहमति के बिना शादी करने की बात कह रहे हैं. प्रेमी युगल का कहना है कि कोर्ट ने उनकी शादी को स्वीकार करते हुए सुरक्षा देने की बात कही है, लेकिन अभी तक सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है.

प्रेमी युगल का कहना है कि स्थानीय विधायक के दवाब में लड़के के घरवालों को तीन दिन से थाने में बैठाया गया है. वीडियो में प्रेमी युगल अपनी जान की सलामती के लिए मदद मांग रहे हैं. जब तक उनको सुरक्षा नहीं मिल जाती है तब मदद दी जाए.

इसे भी पढ़ेंः-जौनपुर: किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिली 1 साल में चार किस्त

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में 12 दिसम्बर 2019 को लड़की भगाने के मामले में लड़की के पिता द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया है. घटना में संलिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है और लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई है. इस मामले में न्यायालय द्वारा पुलिस को अभी कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. लड़की की बरामदगी जल्द ही कर ली जायेगी.
-संजय राय, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details