उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0: जौनपुर में दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें - शराब की दुकानों पर लगी लंबी कतार

उत्तर प्रदेश में सोमवार से शराब की दुकानें खुल गई है. इसी क्रम में जौनपुर में दूसरे दिन भी लोगों की लंबी लाइनें शराब की दुकानों पर देखने को मिली. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैंं.

दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

By

Published : May 5, 2020, 1:57 PM IST

जौनपुर: लॉकडाउन के तीसरा चरण चल रहा है. इस चरण में सरकार ने कई तरह की रियायतें भी दी हैं. वहीं लॉकडाउन में बंद शराब की दुकानें सोमवार को खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग खूब धज्जियां उड़ रही है. दूसरे दिन जौनपुर में शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली.

दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
जौनपुर में प्रशासन की तरफ से आवश्यक सामान की दुकानों को खोलनें के लिए सुबह 10:00 से लेकर 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं ऑरेंज जोन, रेड जोन और ग्रीन जोन जैसे एरिया में भी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है.

दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

जिस तरीके से शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. उसे देखकर यही लगता है कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से किया जा रहा प्रयास कहीं बेकार न चला जाए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का खतरा और भी बढ़ गया है. आज दूसरे दिन भी शहर में शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details