उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसपा 6 फरवरी को योगी सरकार के खिलाफ करेगी धरना प्रदर्शन

प्रगतिशील समाजवादी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह जौनपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिला अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. इसलिए उनकी पार्टी इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.

योगी सरकार के खिलाफ प्रसपा करेगी धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2019, 12:11 AM IST

जौनपुर : योगी सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बुधवार को धरना प्रदर्शन करेगी. इसके तहत वह सरकार के सामने पंद्रह सूत्रीय मांगें रखेगी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम राज्य में सामाजिक समरसता कायम कराना चाहते हैं.

काशी प्रांत के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में 6 फरवरी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.

योगी सरकार के खिलाफ प्रसपा करेगी धरना प्रदर्शन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने सरकार के पेश किए गए बजट को को चुनावी बजट बताया. लोकसभा चुनाव पर प्रसपा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी से सभी पार्टियों से बात चल रही है. कांग्रेस से भी बात चल रही है जल्द ही सब कुछ समाने आ जाएगा. चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मलेन किया जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details