उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शराब माफिया की 1 करोड़ 86 लाख की संपत्ति कुर्क - जौनपुर में शराब माफिया की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गैंगस्टर में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में जफराबाद के लल्लन चौहान की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया है.

जौनपुर में शराब माफिया की संपत्ति कुर्क
जौनपुर में शराब माफिया की संपत्ति कुर्क

By

Published : Aug 11, 2020, 3:21 PM IST

जौनपुर: जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनों गैंगस्टर में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने शराब का अवैध काम करने वाले जफराबाद के लल्लन चौहान की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया है. तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मदनलाल, उप निरीक्षक वरुणेन्द्र राय फोर्स के साथ गांव निवासी गैंगस्टर आरोपी लल्लन चौहान के घर पहुंचे और लाउडस्पीकर द्वारा कुर्की के संबंध में मुनादी कराई गई.

जौनपुर में शराब माफिया की संपत्ति कुर्क

संपत्ति हुई कुर्क
जफराबाद थाना क्षेत्र के गोंडाखास गांव के खोजनपुर चैहान बस्ती निवासी शराब माफिया और गैंगस्टर आरोपी लल्लन चौहान के घर जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने एक करोड़ 86 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया और मकान को सीज कर दिया गया. अभियुक्त लल्लन के स्वामित्व वाला मकान जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये और पत्नी सावित्री देवी के नाम पंजीकृत वाहन टीवीएस एक्सल एवं गैंग सदस्य अभियुक्त मंगल चौहान के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन टाटा सफारी और पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 86 लाख बताई जा रही है, उसको कुर्क करके सील कर तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह को सुपुर्द कर दिया गया है.

अवैध शराब की बिक्री से अर्जित की थी संपत्ति
जफराबाद में गोंडा खास के रहने वाले गैंगस्टर लल्लन चौहान की एक करोड़ 86 लाख रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कुर्क किया है. इन दिनों जनपद में लगातार गैंगस्टर में वांछित अभियुक्तों की संपत्ति को कुर्क करने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. लल्लन चौहान शराब के अवैध काम में लिप्त था. मौके पर संपत्ति का प्रशासक नियुक्त हुए सदर के तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण आदि अपराधों में अर्जित धन से उक्त संपत्ति बनाई गई है. सभी संपत्ति को जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया. अधिकारियों द्वारा कुर्क मकान पर एक बोर्ड आदेश लिखकर घर के बाहर लगा दिया गया है.

क्षेत्राधिकारी नगर सुशील सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई इसलिए की जा रही है जिससे कि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. इस दौरान मकान के दरवाजे को सील करने के बाद तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने उक्त संपत्ति की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान नंद लाल प्रजापति को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details