जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा देने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार मछलीशहर तहसील में दबंगों की मिलीभगत से लेखपाल सरकारी भूमि पर कब्जा करवा रहा था.
लेखपाल पर सरकारी जमीन कब्जा कराने का आरोप, DM ने किया निलंबित - जौनपुर समाचार
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा देने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया. आरोप है कि लेखपाल मछलीशहर तहसील में दबंगों की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कब्जा करवा रहा था.
भाऊपुर क्षेत्र में भूरे के लिए आरक्षित गड्ढे की जमीन पर शौचालय और रसोई घर बनाकर कब्जा कर लिया गया था. शिकायत होने पर कई बार अधिकारियों ने लेखपाल को निर्देश भी दिया था, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी. संबंधित आदेश पर लेखपाल ने किसी भी तरह की रुचि नहीं दिखाई थी.
लापरवाही और दबंगों से मिलीभगत के आधार पर एसडीएम अंजनी कुमार ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंप दी थी. रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसील कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. सरकारी अभिलेख खतौनी में उक्त जमीन गड्ढे के लिए आरक्षित थी. जमीन के 0.0004 हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन पर संजय पुत्र फक्कड़ ने रसोईघर और शौचालय बनाकर कब्जा कर लिया था.