जौनपुर: कोरोना वायरस के चलते लिए किए गए लॉकडाउन में ऐसे लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. वहीं शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड भी इन दिनों बनाया जा रहा है. इसी बीच जौनपुर के मछली शहर में लेखपाल ने तीन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए. इसपर डीएम ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है .
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार सबको जीवन यापन के लिए राशन मुहैया करा रही है. वहीं ऐसे बहुत से लोग भी हैं, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ा है या जिनके नाम राशन कार्ड भी नहीं है. इस बीच प्रशासन ने ऐसे छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड बनाने का काम शुरू किया है, कि जो राशन कार्ड बनवाने के पात्र है. जनपद में यह काम बड़ी तेजी से चल रहा है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जा चुके हैं.