जौनपुरः केराकत तहसील के सोहनी गांव के लेखपाल आमीन खां को एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है. ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि खड़ंजा निर्माण के लिए पक्ष में रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी. इस बाबत लेखपाल के विरुद्ध जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, विधायक निधि से वर्ष 2015-16 में सोहनी गांव में खड़ंजा का निर्माण हुआ था. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में जुलाई माह में कुछ शरारती तत्वों ने गांव के खड़ंजा मार्ग को उखाड़ दिया था. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्राम प्रधान श्याम लाल विश्वकर्मा ने फिर से खड़ंजा बनवाने का आश्वासन दिया था.
18 हजार की थी मांग
ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत एसडीएम केराकत से की तो उन्होंने लेखपाल को जांच के निर्देश दिए. पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल आमीन खां ने रिश्वत की मांग की. ग्रामीणों ने किसी तरह चार बार 500-500 रुपये लेखपाल को दिए, लेकिन लेखपाल ग्रामीणों से रिश्वत 18,000 रुपयों की मांग कर रहा था.