जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. केराकत थाना क्षेत्र में बम्बावन गांव में भाजपा के एक नेता के घर तेरहवीं का आयोजन किया गया था. इस मौके पर युवक भाजपा नेता के घर आया हुआ था. जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुरानी रंजिश के चलते तेरहवीं में शामिल हुए युवक की हत्या हिंदू युवा वाहिनी के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ के हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अशोक प्रजापति अपने तीन भाइयों के साथ तेरहवीं में शामिल होने बम्बावन गांव पहुंचे थे. जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के भाई लेखपाल की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें:तेलंगाना में फेल हो चुकी है TRS सरकार: BJP नेता जितेंद्र तिवारी
पुरानी रंजिश के चलते हुई युवक की हत्या
भाजपा नेता के घर तेरहवीं के मौके पर रंजिश रखने वाले श्लोक यादव भी आए हुए थे. भोजन करने के बाद जब लोग जाने लगे तो उसी दौरान श्लोक यादव ने पुरानी रंजिश के चलते अशोक प्रजापति को लक्ष्य करके गोली चला दी. लेकिन उनके पीछे छोटे भाई 30 वर्षीय अनिल प्रजापति को गोली लग गई.
ये भी पढ़ें: जौनपुर की राधा यादव का महिला T-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चयन, गांव में मनाई गईं खुशियां
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.