उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: 30 अगस्त से लापता लड़की का नहीं मिला कोई सुराग, कलेक्ट्रेट में वकीलों का हंगामा - up news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 30 अगस्त से लापता लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. नाराज परिजनों के साथ जिले के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर घटना में सही तरीके से जांच करने की चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कलेक्ट्रेट में वकीलों का हंगामा.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:18 PM IST

जौनपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा 30 अगस्त को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी पर अभी तक वह घर नहीं लौटी और न ही परिजनों को उसके बारे में कुछ पता चला. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जलालपुर थाने में अपरहण का मुकदमा पंजीकृत कराया. मामले में किशोरी की तलाश नहीं किये जाने से नाराज वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर डीएम कार्यालय का घेराव किया . वकीलों का कहना है कि अगर लड़की को 24 घंटे में बरामद नहीं किया गया तो वह जांच अधिकारी को भी बदलने की मांग करेंगे.

लापता लड़की के विरोध में कलेक्ट्रेट में वकीलों का हंगामा.

30 अगस्त से लापता छात्रा नहीं है कोई पता

  • जलालपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की 30 अगस्त की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, पर वह उस दिन से घर वापस नहीं लौटी.
  • परिजनों ने छात्रा की काफी खोजबीन भी की लेकिन, अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं लग सका.
  • परिजनों ने जलालपुर थाने में छात्रा के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था.
  • मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे परिजन सहित अधिवक्ता पुलिस प्रशासन से खपा हैं.
  • वकीलों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर जिला कार्यालय का घेराव किया.
  • वकीलों ने प्रशासन को 24 घंटे के अंदर लड़की बरामद करने की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं वकीलों ने पूरे मामले में जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की.


जलालपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों लड़की गायब होने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसको लेकर वकीलों ने हंगामा और धरना प्रदर्शन किया है. वकीलों का कहना था कि पूरे मामले में जांच अधिकारी को बदलने की जरूरत है और जांच में लापरवाही बरती जा रही है, जिसको लेकर वकीलों ने ज्ञापन सौंपा है.
-अरविन्द मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details