उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपिका के समर्थन में आए कानून मंत्री, कहा-फिल्म प्रमोशन के लिए गईं थी JNU - यूपी विधायी और न्याय, ग्रामीण अभियण मंत्री बृजेश पाठक

प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है. उनका कहना है कि दीपिका जेएनयू किसी का समर्थन करने नहीं गई थीं. वह अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां गईं थीं.

etv bharat
कानून मंत्री बृजेश पाठक का बयान.

By

Published : Jan 12, 2020, 6:27 AM IST

जौनपुर:फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने पर जहां देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने उनका समर्थन किया है. उनका कहना है कि दीपिका पादुकोण जेएनयू में किसी का समर्थन करने नहीं गई थीं. वह अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां गईं थीं.

कानून मंत्री बृजेश पाठक का बयान.

कानून मंत्री ने कहा कि दीपिका पादुकोण ने जेएनयू पहुंचने पर किसी के विषय में बातचीत नहीं की. वह सिर्फ वहां खड़ी थीं. मंत्री ने आगे कहा कि अगर दीपिका की तरफ से फिल्म में टैक्स छूट का प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ ने समस्यों को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात
वहीं, बृजेश पाठक ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रियंका गांधी के दौरों को लेकर कहा कि वह सिर्फ अखबार की सुर्खियां बनने के लिए यह कर रहीं हैं. कांग्रेस पार्टी देश में 70 साल से राज किया है और अपने बुने जाल में ही फंस गई है. आज उनके पास नेता नहीं है. कार्यकर्ता नहीं हैं.

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सीएए पर कहा कि यह कानून देशवासियों के लिए नहीं है. यह अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए कानून आया है. इसके अलावा बृजेश पाठक ने दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में भाजपा ही सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details