उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े किसान भी पा सकेंगे 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, योजना का लाभ

अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर से ऊपर वाले किसान भी लाभ पा सकेंगे. इसके चलते कृषि भवन पर पंजीकरण कराने के लिए बड़े किसानों की भीड़ जुट रही है. इस योजना के पंजीकरण की अंतिम तारीख 28 जून है.

By

Published : Jun 22, 2019, 1:38 PM IST

बड़े किसान भी पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ.

जौनपुर:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक सौगात है. इस योजना को मोदी सरकार ने चुनाव से पहले लागू किया था. इसके अंतर्गत दो हेक्टेयर की जमीन वाले किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये दिया जाएगा. सरकार ने अब इसकी सीमा को बढ़ा दिया है. अब इसमें दो हेक्टेयर से ऊपर वाले किसान भी लाभ पा सकेंगे.

बड़े किसान भी पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ.
  • अब बड़े किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
  • कृषि भवन पर पंजीकरण कराने के लिए बड़े किसानों की भीड़ लग रही है.
  • जनपद में पहले 4,41,000 किसानों को पंजीकृत किया गया था.
  • अब इस योजना के विस्तार के चलते इसमें लगभग 1,00,000 किसानों की संख्या और बढ़ जाएगी.
  • इस योजना के पंजीकरण की अंतिम तारीख 28 जून है.
  • इसके चलते कृषि भवन पर पंजीकरण कराने के लिए किसानों की भीड़ जुट रही है.
  • पंजीकरण कराने के लिए आए सुशील चंद्र दुबे ने बताया कि योजना बहुत बढ़िया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहले दो हेक्टेयर तक के किसानों को सम्मिलित किया गया था. अब इसका विस्तार कर दिया गया है. इसमें बड़े किसानों को भी सम्मिलित किया गया है. जनपद में 28 जून तक किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है. इसके लिए सभी तहसील और ब्लाक स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
-जय प्रकाश, कृषि उप निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details