जौनपुर: जिले के लेखपालों को हाईटेक बनाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में लेखपालों को लैपटॉप बांटा किया गया. सरकार द्वारा सभी कार्य ऑनलाइन करने के बाद किसी को कार्य करने में बांधा न हो इसके लिए लेखपालों को शासकीय स्तर से लैपटॉप वितरण किया जा रहा है. इसमें जनपद के सभी लेखपालों को लैपटॉप बांटा गया है.
लेखपालों को लैपटॉप वितरण:
- जनपद के 6 तहसील के 744 लेखपालों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लैपटॉप बांटा गया.
- इन लैपटॉप के जरिए अब लेखपालों को कार्य करने में और भी आसानी होगी.
- इससे लेखपाल समय रहते सभी कार्य पूरा कर सकेंगे.
- लैपटॉप का कोई व्यक्तिगत कार्य करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई भी की जाएगा.