उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी झील पर भू माफियाओं का हो रहा कब्जा - सामने आया प्रशासन की लापरवाही

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 8 ब्लॉक गिरते जलस्तर की वजह से डार्क जोन में पहुंच गए हैं. वहीं एक बड़ी झील प्रशासन के लापरवाही के वजह से भू-माफियओं के कब्जे में आ चुका है और प्रशासन बिल्कुल चुप्पी साधे हुई है.

झीलों पर हो रहा भू-माफियओं का कब्जा

By

Published : Sep 25, 2019, 8:20 PM IST

जौनपुर:पूरे देश में जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल संचयन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले के 8 ब्लॉक गिरते जलस्तर की वजह से डार्क जोन में पहुंच गए हैं. जनपद के तालाब और ऐसी जगहों पर जहां पर बड़ी मात्रा में जल संचयन होता है उनको भरने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में ही स्थित एक बड़ी झील है जो अब प्रशासन की अनदेखी के चलते भू-माफियाओं की कब्जे का शिकार हो चुका हैं.

झीलों पर हो रहा भू-माफियओं का कब्जा.

सामने आई प्रशासन की लापरवाही

  • जनपद में जल संचयन को लेकर काफी काम किया जाना है.
  • जिले के 8 ब्लॉक गिरते जलस्तर के कारण डार्क जोन में पहुंच गए हैं.
  • प्रशासन की नाकामी के चलते शहर में स्थित एक बड़ी झील पर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं.
  • झील के काफी बड़े हिस्से पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण खड़ा कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: सीएचसी से ट्रांसफर होने के बावजूद जमे हुए हैं पूर्व अधीक्षक

  • करोड़ों रुपये की कीमती इस भूमि पर अवैध निर्माण को रोकने का प्रशासन कोई प्रयास भी नहीं कर रहा है.
  • इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
  • इस झील को प्रशासन पुर्नजीवित करके जल संचयन के क्षेत्र में अच्छा प्रयास कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details