उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, रोक के बावजूद निर्माण कार्य जारी - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर में भू-माफियाओं के हौसलें बुलंद हैं. जिले की नजूल की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया और उस पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया. हालांकि अब जिला प्रशासन कोतवाली पुलिस से जांच कराकर काम रुकवाने की बात कह रहा है.

नजूल की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा.

By

Published : Sep 13, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 12:34 PM IST

जौनपुर:योगी सरकार ने भले ही भू माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हो, लेकिन जौनपुर में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर ऐसे कब्जों को निरस्त कर और उन्हें जेल पहुंचाने की मुहिम भी चलाई थी. जिले में भू-माफिया आए दिन सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं.

नजूल की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा.

जिले में शहर के बीचों-बीच उलनगंज में स्थित नजूल की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है और इतना ही नहीं उस जमीन पर अब निर्माण भी खड़ा हो गया है. प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य दिन-रात चलता रहा, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा. नजूल की सरकारी जमीन पर अब पूरी की पूरी दुकान बन चुकी है. अब प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा है, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में निर्माण कार्य पर पूरी तरह रोक होनी चाहिए.

जानें पूरा मामला

  • मामला शहर के मुख्य बाजार उलन गंज का है, जहां भू-माफियाओं ने नजूल की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया.
  • इतना ही नहीं इस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर दुकान बनाना शुरू कर दिया है.
  • बरनवाल ज्वैलर्स के नाम से बन रही दुकान पर जिला प्रशासन ने कब्जे को देखते हुए रोक भी लगा दी.
  • इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार चलता रहा.
  • मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य पूरा होने को है.
  • जिला प्रशासन कोतवाली पुलिस से जांच कराकर काम रुकवाने की बात कह रहा है.
  • वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र मिश्रा ने बताया पूरे निर्माण पर रोक लगा दी गई है.

पूरे निर्माण पर रोक लगा दी गई है. अगर निर्माण कार्य चल रहा है तो इसकी कोतवाली पुलिस को भेजकर जांच कराई जाएगी. निर्माण नहीं होना चाहिए क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
-सुरेंद्र मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, जौनपुर

Last Updated : Sep 17, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details