उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला अस्पताल में खून की कमी से जूझ रहा है ब्लड बैंक - ब्लड बैंक में खून की कमी

जौनपुर के जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहा है. ब्लड बैंक में केवल 48 यूनिट ही खून बचा है. वहीं विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर केवल 25 लोगों ने ही रक्तदान किया.

ब्लड बैंक में खून की कमी.

By

Published : Jun 14, 2019, 3:26 PM IST

जौनपुर:शुक्रवार को पूरे देश में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह-जगह सरकारी विभागों से लेकर स्‍वैच्छिक समूह भी रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए शिविर आयोजित किया गया है.

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून की कमी.
  • ब्लड बैंक इन दिनों खून की कमी से जूझ रहा है.
  • जनपद की 44 लाख जनसंख्या के मुताबिक ब्लड बैंक में खून की मात्रा कम है.
  • ब्लड बैंक में केवल 48 यूनिट ही खून है, जिसमें बी-पॉजिटिव रक्त सबसे ज्यादा है.
  • मानक के हिसाब से यहां कम से कम 200 यूनिट खून होना चाहिए.
  • जनपद में 2018 में 5730 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया, जबकि सप्लाई 5855 यूनिट की रही.
  • इन ब्लड यूनिटों में 23 यूनिट खून संक्रमित पाया गया जिसको नष्ट कर दिया गया.
  • विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर केवल 25 लोगों ने ही रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया.

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में तैनात हृदय कुशवाहा ने बताया कि मांग के सापेक्ष में ब्लड की मात्रा काफी कम है. इसके कारण कई बार मरीजों को लौटना पड़ता है. वहीं स्वैच्छिक रक्तदाता भी कम रक्तदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details