उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लॉकडाउन में पैसे निकालने के लिए मजदूरों की लंबी कतारें लगी - जौनपुर में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना महामारी के बीच गरीब मजदूर बैंकों से पैसा निकालने के लिए लंबी कतारें लगाने को मजबूर हैं.

jaunpur lockdown update news
jaunpur lockdown update news

By

Published : Apr 6, 2020, 3:58 PM IST

जौनपुर:कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश इन दिनों लाकडाउन है. पीएम मोदी इस बीमारी को ज्यादा लोगों तक फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आग्रह कर रहे हैं. ऐसे में जौनपुर जिले में एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें गरीब मजदूर बैंकों से पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगा कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

कतारों में खड़े मजदूर.

कोरोना के मरीजों की संख्या अब देश में बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार का चिंता करना भी जायज है. कोरोना से लड़ने के लिए जहां सरकार ने मजदूर और महिलाओं को हर स्तर पर मदद करने का ऐलान किया है. वहीं कुछ गरीबों तक राशन पहुंचने में देरी होने के चलते वह अपनी जमा पूंजी को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लाइन लगाने को मजबूर हैं.


इसे भी पढ़ें-नोएडा-आगरा के बाद लखनऊ बना कोरोना का गढ़, ढाई साल का बच्चा भी पॉजिटिव


जौनपुर के चंदवक में यूनियन बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला मजदूर कतारों में दिखे. बैंक के बाहर लाइन में लगे मजदूर राजेंद्र राजभर ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि उनके खातों में पैसा है भी या नहीं. लेकिन सरकार के ऐलान के बाद, वह बैंक में पैसा निकालने पहुंचे हैं. अगर नहीं होगा तो उन्हें खाली लौटना पड़ेगा.

वहीं दूसरे मजदूर का कहना है कि कोरोना के चलते अब काम भी नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में वह बैंक में रखे पैसे को निकालने आए हैं. शायद अब यही उनके इस मुश्किल घड़ी में काम आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details