जौनपुर:जनपद में उधार सिगरेट और गुटखा न देने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला (Knife attacked for giving cigarette) कर दिया. इसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर घायल दुकानदार को उसके परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना शाहंगज कोतवाली के पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में चंदन अग्रहरि पुत्र स्व शंकर लाल अग्रहरि के दुकान की है. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे 2 युवक सिगरेट पीने के लिए दुकान पर आए. दुकानदार चंदन से दोनों युवक उधारी पर सिगरेट मांगने लगे. चंदन ने उधार देने से मना कर दिया. इससे तिलमिलाए दोनों युवकों ने दुकान में घुसकर चाकू से चंदन के गले पर वार कर(shopkeeper attacked with knife) दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों हमलावर फरार हो गए.