जौनपुर: लॉकडाउन के बीच पुलिस ने अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी ने शराब पीने की जिद में अपनी मां की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया था. पांच दिनों बाद मामला सामने आया.
जौनपुर: शराब के लिए बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
लॉकडाउन के बीच यूपी की जौनपुर पुलिस ने मां के हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के लिए मां की हत्या कर दी थी और शव को घर में ही दफना दिया था.
जौनपुर: शराब के लिए बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
पूरा मामला नेवढ़िया थाना क्षेत्र का है. मधुपुर वृंदावन गांव में बगेसरा देवी नाम की बुजुर्ग महिला छोटे बेटे लालचंद्र पाल के साथ रहती थी. जो 19 अप्रैल से ही लापता थी. 5 दिन बाद लालचंद्र के घर से दुर्गंध आने लगी. लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.
लालचंद ने ही अपनी बुजुर्ग मां की फावड़े से हत्या कर दी थी और शव को घर में ही दफना दिया था. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.