उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गोमती नदी पर पुल निर्माण का कार्य पूरा न होने से रुका क्षेत्र का विकास - jaunpur news

यूपी के जौनपुर में गोमती नदी पर तीन साल से पुल निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया. इस पुल के निर्माण के पीछे क्षेत्र के साढ़े तीन हजार किसानों का मुआवजा लटका हुआ. पुल का निर्माण न होना क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है.

गोमती नदी पर पुल निर्माण में फंसा पेच.

By

Published : Oct 14, 2019, 11:40 AM IST

जौनपुर:जनपद के चंदवक और दानगंज के बीच में आजमगढ़ हाईवे पर गोमती नदी पर बीते तीन साल से पुल निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन मुआवजे के चक्कर में पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ है. साढ़े तीन हजार किसानों का मुआवजा लटका हुआ है.

गोमती नदी पर पुल निर्माण में फंसा पेच.

किसान सरकार की मुआवजा राशि से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं फुल के निर्माण की उम्मीदें भी अब धूमिल होने लगी हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास थम सा गया है. अब क्षेत्रीय विधायक पुल निर्माण के लिए किसानों और सरकार के बीच में सहमति बनाने में जुटे हुए हैं.

पुल के निर्माण में हो रही देरी से हाईवे का चौड़ीकरण के साथ-साथ क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है, क्योंकि अगर हाईवे का चौड़ीकरण होगा तो क्षेत्र के विकास की गति काफी तेज हो जाएगी, लेकिन पुल के निर्माण की उम्मीदें अब धीरे-धीरे धूमिल पड़ रही हैं.

पढ़ें-जौनपुर: युवक की गला रेतकर हत्या, लोगों ने किया चक्काजाम

पुल का निर्माण कार्य किसानों के मुआवजे के चक्कर में लटका हुआ है. साढ़े तीन हजार किसानों का मुआवजा फंसा हुआ है. वहीं अब सरकार पुल के निर्माण में देरी के चलते अब दूसरे उपाय पर विचार कर रही है, जिसके तहत बाजार का चौड़ीकरण किया जाएगा.
-दिनेश चौधरी, भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details