उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शहीदों के परिजनों ने कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने पर जताई खुशी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहीदों के परिजनों ने कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने पर केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया. शहीदों के परिजनों ने इसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति बताया है.

By

Published : Aug 7, 2019, 2:26 PM IST

कश्मीर पुर्नगठन बिल पास

जौनपुर: जनपद के केराकत क्षेत्र में छह शहीद परिवार हैं, जिनके बेटे और भाई देश के लिए लड़ते हुए कश्मीर में शहीद हो गए थे. शहीद होने के बाद जिस तरीके का सम्मान उन्हें सरकार से मिलना चाहिए था, वह उन्हें नहीं मिला. सरकार के कश्मीर से 370 हटाए जाने के फैसले पर वह खुश नजर आए.

शहीदों के परिजनों में खुशी.

शहीदों के परिजनों में खुशी

  • श्रीनगर और कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में देश के सबसे ज्यादा सैनिक शहीद हुए हैं.
  • आज उन शहीदों के परिवारों को खुशी मिली है.
  • अब कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा बन गया है.
  • अब कश्मीर में एक देश, एक संविधान और एक कानून का राज होगा.
  • शहीद के परिजनों का कहना है कि इससे अब आतंकवाद कम होगा और वहीं देश में शांति रहेगी.

हम सब सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री को और उनकी पूरी टीम को बधाई. अब कश्मीर में आतंक कम होगा.
-श्याम नारायण सिंह, शहीद के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details