उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती पर उठी भारत रत्न देने की मांग - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की उठी मांग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती के मौके पर शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान केटीएस संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती

By

Published : Jan 25, 2020, 2:00 AM IST

जौनपुर: शुक्रवार को कर्मयोगी योगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इसके तहत केटीएस जौनपुर संस्था ने जिले के विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. इसी के तहत केटीएल संस्था ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीएम योगी को 7 सूत्रीय मांगों का एक पत्रक सौंपा.

कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 जयंती केटीएस संस्था ने जनपद में बड़े धूमधाम से मनाई. केटीएस संस्था ने जनपद के भंडारी स्टेशन से रैली निकाली गई. यह रैली कोतवाली, चहरासू, ओलांदगंज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर केटीएस संस्था ने जिलाधिकारी के माध्यम से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीएम योगी को पत्रक सौंपा. इस पत्रक में संस्था ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है.

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केटीएस संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती पर जिले के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकाली. हमने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है. पत्रक में हमारी मांग है कि कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया और कांशीराम को भारत रत्न दिया जाए.

देश में शिक्षा, पिछड़े वर्ग को रोजगार, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी क्षेत्रों में उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण प्रदान किया जाए. गरीबी रेखा का एक ही मानक सुनिश्चित कर गरीब उत्पीड़न के खिलाफ एक्ट बनाया जाए . देश में सभी वर्ग की महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details