जौनपुर: शुक्रवार को कर्मयोगी योगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इसके तहत केटीएस जौनपुर संस्था ने जिले के विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. इसी के तहत केटीएल संस्था ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीएम योगी को 7 सूत्रीय मांगों का एक पत्रक सौंपा.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 जयंती केटीएस संस्था ने जनपद में बड़े धूमधाम से मनाई. केटीएस संस्था ने जनपद के भंडारी स्टेशन से रैली निकाली गई. यह रैली कोतवाली, चहरासू, ओलांदगंज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर केटीएस संस्था ने जिलाधिकारी के माध्यम से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीएम योगी को पत्रक सौंपा. इस पत्रक में संस्था ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है.