जौनपुर: मछलीशहर तहसील क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. किसान से जमीन की नाप के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक कमल बहादुर यादव को एन्टी करप्शन टीम ने पकड़ा. इसके बाद टीम ने मछलीशहर कोतवाली में राजस्व निरीक्षक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर राजस्व निरीक्षक को जेल भेज दिया है.
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के उमरपुर गांव में जमीन की पैमाइश के लिए किसान से पांच हजार रुपये घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक कमल बहादुर यादव को एन्टी करप्सन टीम ने पकड़ लिया. एसडीएम मछलीशहर द्वारा कई माह पहले ही आदेश देने के बावजूद राजस्व निरीक्षक बिना पैसे की पैमाइश नहीं कर रहे थे. एन्टी करप्शन टीम ने घूसखोर राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद घूस के रूप में लिए गए 500 की दस नोट भी बरामद कर ली.