उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी में मिली खामियों को दूर करने के दिए निर्देश - जौनपुर के मछलीशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी का किया निरीक्षण

जिले में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सीएचसी में निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कई प्रकार खामियां पाईं. सभी समस्याओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ को निर्देश दिए.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मछलीशहर सीएचसी की किया निरीक्षण

By

Published : Jun 11, 2019, 11:23 PM IST

जौनपुर: मंगलवार को मछलीशहर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तमाम खामियां पाईं. सीएचसी से अधीक्षक जहां अपनी कुर्सी से नदारद पाये गए वहीं भीषण गर्मी के बावजूद सीएचसी के दो वार्डों में पंखे नहीं लगे थे.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मछलीशहर सीएचसी की किया निरीक्षण

सीएचसी में मरीजों के लिए पानी की समस्या भी पाई गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए लगा वाटर कूलर चिकित्सक के केबिन में लगा मिला. इन सभी समस्याओं पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ को पानी की समस्या दूर करने के निर्देश दिए.

सीएचसी में अव्यवस्था होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद निरीक्षण किया गया और तमाम खामियां पाई गई हैं. भीषण गर्मी में वार्ड नम्बर 1 व 2 में पंखे नहीं लगे हैं. मरीजों के लिए पानी की भी समस्या है, जिसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी एवं सीएमओ को भेजी गई है. सीएचसी अधीक्षक अवकाश पर हैं

-सत्यप्रकाश,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details