उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन, 27 कंपनियों ने लिया हिस्सा

जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा दो दिवसीय जॉब फेयर 2020 का आयोजन किया गया. इसमें करीब 5 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

etv bharat
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन

By

Published : Feb 11, 2020, 9:36 PM IST

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा दो दिवसीय जॉब फेयर 2020 का आयोजन किया गया. इसमें देश के विभिन्न भागों से 27 कंपनियों ने भाग लिया. दो दिवसीय जॉब फेयर मेले में विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 5 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन.
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान परिसर में जॉब फेयर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के शासी निकाय के सदस्य शतरूद्र प्रताप, कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव, प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने किया. जॉब फेयर में 27 कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग संस्थान में चयन की प्रक्रिया की गई.

इसे भी पढ़ें:-केंद्र सरकार ने यूपी के 23 आईएएस अफसरों को किया स्थायी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रॉफेसर एस. के. द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय जॉब फेयर मेले का आयोजन किया गया है. विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के 5 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के प्रति भाग लेने की संभावनाएं हैं. इस जॉब फेयर का उद्घाटन माननीय कुलपति, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया गया है. जॉब फेयर मेले में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details