जौनपुर :जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में आभूषण व्यवसायी पप्पू कुमार मौर्य की लाश कुंए में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रदुम्नपुर निवासी पप्पू मौर्या (35) की हत्या कर लाश को गांव के एक कुएं में फेंक दिया गया था.
जौनपुर: आभूषण व्यवसायी का कुएं में मिला शव - Jewelry businessman
यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में एक आभूषण व्यवसायी का कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गांव के ही मनोज कुमार मौर्य नामक व्यक्ति ने बताया की पप्पू मौर्या अपनी दुकान से आभूषण लेकर शाम 7 बजे घर पहुंचे. जिसके बाद वो गांव के ही एक व्यक्ति के घर गए हुए थे. उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लाश को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके घर से आभूषण भी बरामद हुआ है.
मामले में सीओ सुशील कुमार ने बताया कि घटना में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह अवैध संबंध का मामला नजर आ रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है.