जौनपुर : जिले में मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए जापानी इंसेफिलाइटिस (जेई) टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्धाटन सीएमओ रामजी पांडेय ने जिला चिकित्सालय के महिला हॉस्पिटल में किया.
- अभियान के दौरान जिले में 1,11,611 बच्चोंके टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
- यह अभियान सूबे के 38 जिलों में चलाया जा रहा है.
- जेई वैक्सीन एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा .
- जो पिछली बार टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा.
- जिससे मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए मदद मिलेगी.