जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. धनंजय सिंह ने कहा कि जाति विशेष के पीठासीन अधिकारी होने के कारण एक पार्टी को लाभ पहुंचा रहे हैं.
पीठासीन अधिकारी पर दूसरे का वोट डालने का आरोप, बाहुबली धनंजय सिंह ने मजिस्ट्रेट से की शिकायत - प्रत्याशी धनंजय सिंह
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. पीठासीन अधिकारी पर तीन अन्य वोट डालने का आरोप भी लगाया है. धनंजय सिंह ने पूरे मामले की शिकायत जोनल मजिस्ट्रेट से की है.
मल्हनी विधानसभा सीट
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सिरसी स्थित बूथ संख्या 56 के मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग के मत का चयन पीठासीन अधिकारी ने किया है. इसके अलावा पीठासीन अधिकारी पर तीन अन्य वोट डालने का आरोप भी लगाया है. धनंजय सिंह ने पूरे मामले की शिकायत जोनल मजिस्ट्रेट से की है.
Last Updated : Mar 7, 2022, 5:22 PM IST