जौनपुरःप्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है. वहीं, जौनपुर पुलिस विभाग सरकार के इन दावों की पोल खोल रही है. पिछले हफ्ते ही जिले के सरपतहा थाने के एसआई द्वारा विवेचना के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई थी. इस पर कार्रवाई तो हुई, लेकिन जौनपुर पुलिस ने इससे सबक नहीं लिया. इसी कड़ी में बुधवार को जौनपुर पुलिस के एसआई के घूस लेने का वीडियो सामने आया है. इसमें एसआई बलिकरन यादव एक मुकदमे का ठेका लेने की बात स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी अजय साहनी ने आरोपी एसआई बलिकरन यादव को निलंबित कर दिया है.
एसआई के जमीन विवाद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. एसआई वीडियो में घूस लेने के साथ-साथ यह भी कहते हुए दिख रहा है कि मैं जिस काम का ठेका लेता हूं उसको मैं जरूर पूरा करता हूं. जौनपुर के सराय ख्वाजा थाने के एसआई बालिकरन यादव के रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय साहनी ने वीडियो की जांच एसपी ग्रामीण को सौंप दी. जांच में सामने आया कि पीड़िता अलीमू निशा पत्नी शौकत अली निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वजा द्वारा न्यायालय के आदेश से थाना सरायख्वाजा में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसकी विवेचना एसआई बलिकरन यादव द्वारा की गई. वादिनी के पुत्र सरफराज से मुकदमा का ठेका लेने और पैसे के लेने-देने का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी अजय सहनी ने निलंबित कर दिया.