जौनपुर: योगी सरकार प्रदेश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं जिले के जफराबाद के नेहरू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है न हीं प्रसव कराने की है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र को संचालित हुए नौ साल हो चुके हैं, इसके बावजूद अस्पताल में एक्स-रे और पैथोलॉजी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी नहीं है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में नहीं हैं महिला डॉक्टर
सीएचसी में डॉक्टरों की भी कमी है. सिर्फ तीन डॉक्टर को तैनात किया गया है. वहीं कोई महिला डॉक्टर भी नहीं है, जिसके चलते यहां महिलाओं को प्रसव कराने की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में यह महज एक सफेद हाथी बनकर रह गया है.
इलाज कराने आते हैं 50 गांव के लोग
इस सीएचसी में 50 गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन सभी सुविधाओं के अभाव में मायूस होकर लौट जाते हैं. वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए बाहर शहर जाना पड़ता है.